क्रू-9 मिशन की लॉन्चिंग तो हुई लेकिन हो गई एक गड़बड़ी, पढ़ें Sunita Williams की कैसे होगी धरती पर वापसी

अंतरराष्ट्रीय

Sunita Williams in space क्रू-9 की सफल लॉन्चिंग के बाद फॉल्कन 9 रॉकेट को दूसरे स्टेज को योजना के अनुसार समुद्र में उतारा गया लेकिन रॉकेट में ऑफ-नॉमिनल डीऑर्बिट बर्न हुआ। इसका मतलब है कि रॉकेट सुरक्षित रुप से समुद्र में तो उतरा लेकिन जो टारगेटेड इलाका था उससे बाहर रॉकेट ने लैंडिंग की। क्रू-9 मिशन के जरिए ही सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की धरती पर वापसी होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  NASA-SpaceX Crew-9 Launch। अंतरिक्ष में फंसे भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स  (Sunita Williams) और बुच विल्मोर को वापस लाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष पर लाने के लिए नासा ने क्रू-9 मिशन लॉन्च किया। लॉन्चिंग सक्सेसफुल रही। हालांकि, फॉल्कन-9 रॉकेट के सेकंड स्टेज में एक दिक्कत आ गई।

 

Source: jagran.com
 


Related News