Upcoming Smartphones: फेस्टिव सीजन में लॉन्च होंगे ढेरों नए स्मार्टफोन; ब्रांड्स ने कर ली तैयारी

टेक्नोलॉजी

अक्टूबर महीने में मिड रेंज से लेकर फ्लैगशिप तक हर सेगमेंट में दमदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इन अपकमिंग फोन्स में से कुछ के बारे में डिटेल सामने आ चुकी है तो कुछ के लिए इंतजार करना होगा। इस महीने ओप्पो वीवो और शाओमी समेत कई बड़े ब्रांड नए फोन लेकर आ रहे हैं। आइए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में कई नए फोन आ रहे हैं। इस महीने फ्लैगशिप और बजट दोनों ही सेगमेंट गुलजार रहने वाले हैं। ओप्पो, वीवो और शाओमी समेत कई बड़े ब्रांड अक्टूबर में नए स्मार्टफोन ग्लोबली और भारत में लॉन्च करेंगे। इन अपकमिंग फोन्स में से कुछ के बारे में डिटेल सामने आ चुकी है, तो कुछ के लिए इंतजार करना होगा। आइए, जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में। जिनको लेकर यूजर्स खासे एक्सटाइटेड हैं। 


Source: jagran.com


Related News