बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुआ था ड्रोन अटैक, अब हिजबुल्लाह बोला 'हमने किया हमला'

अंतरराष्ट्रीय

बेरूत: हमास नेता याह्या सिनवार की मौत के बाद आतंकी समूह हिजबुल्लाह भड़का हुआ है। हिजबुल्लाह की तरफ से कहा गया था कि वह इजरायल के खिलाफ अपने युद्ध में एक नए और उग्र चरण की ओर बढ़ रहा है। हिजबुल्लाह ने जो कहा था उसका असर भी नजर आ रहा है। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हुए ड्रोन अटैक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि बीते सप्ताह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में उसके समूह का हाथ है। 


मोहम्मद अफीफ ने बेरूत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भविष्य में हिजबुल्लाह की ओर से और अधिक हमले करने का संकेत देते हुए कहा कि अगर पिछले हमले में नेतन्याहू घायल नहीं हुए हैं, ‘‘तो आने वाले दिन और रात और (लड़ाई का) मैदान हमारे बीच है।’’ अफीफ ने कहा कि नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में हिजबुल्लाह पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि समूह ने इस हमले को खुद अंजाम दिया है। 


इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि शनिवार को ड्रोन ने भूमध्य सागर के तटीय शहर सैसरिया में उनके घर को निशाना बनाया था। हालांकि, उस समय नेतन्याहू घर पर नहीं थे। हिजबुल्लाह ने तीन ड्रोन अटैक किए थे। तीन में दो ड्रोन को इजरायली सेना ने हेलीकॉप्टर से मार गिराए थे जबकि एक ड्रोन ने नेतन्याहू के घर को टारगेट किया था। 


Source:indiatv.in


Related News