पेजर क्या है, इसमें ब्लास्ट से लेबनान में 3000 घायल:इसका इस्तेमाल क्यों कर रहे हिजबुल्लाह लड़ाके, क्या बैटरी को हैक करके धमाके किए गए
लेबनान के कई शहरों में 18 सितंबर को घरों, सड़कों और बाजारों में लोगों की जेब और हाथ में रखे पेजर अचानक फटने लगे। यह सिलसिलेवार ब्लास्ट 1 घंटे तक लेबनान से लेकर सीरिया तक हुआ। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी और 3000 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।
पहले टाइम्स ऑफ इजराइल ने 4000 लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी। बाद में इसे संशोधित करके घायलों की संख्या 3000 बताई गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- ये हिजबुल्लाह को निशाना बनाते हुए किए गए सीरियल पेजर ब्लास्ट थे, लेकिन इसमें आम लोग भी हताहत हुए। ईरानी राजदूत भी इसमें घायल हो गए। हिजबुल्लाह ने इजराइल पर धमाके कराने का आरोप लगाया है।
लेबनान के ज्यादातर इलाके में हिजबुल्लाह का कब्जा है। हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाकों को हैकिंग और फिर हमलों के डर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने को कहा है। इसी वजह से यहां के लोग पेजर का इस्तेमाल करते हैं।
Source: https://www.bhaskar.com
>