अमरीका से वापिस आए 105 भारतीय

होम

ट्रंप ने सेना के विमान में भारतीयों को भरा और भेज दिया। भारत को स्वीकार करना पड़ा है। हमारा सवाल है कि जब भारत मानता है कि अगर कोई अवैध रूप से प्रवास करता है तो वह उसे वापिस स्वीकार कर लेगा, तब इन लोगों की तस्वीरें मीडिया के सामने क्यों नहीं आने दी गईं। सरकार ने क्यों नहीं खुद से तस्वीरें साझा कीं? हम यह बात क्यों कह रहे हैं? क्योंकि इसी तरह के मामले में कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप से भिड़ गए। साफ-साफ कह दिया कि उनकी ज़मीन पर अमरीका का सैनिक विमान नहीं उतरेगा। गुस्तावो पेट्रो ने अपनी वायुसेना का विमान भेजा। यही नहीं उन्होंने एक लाइन ली कि माइग्रेशन करना अपराध नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे। हमारा सवाल इस चुप्पी पर है? हमारा सवाल है कि भारत कोलंबिया की तरह क्यों नहीं विरोध कर सका और क्यों अमरीका का विमान भारत की ज़मीन पर उतरने दिया गया? लेकिन हमारे वीडियो में बातें और भी हैं, आप पूरा देखिएगा।
source:Ravish Kumar Official