LAND FOR JOB SCAM में LALU YADAV के परिवार को झटका! जाएंगे जेल?
राष्ट्रीय
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है..दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने घोटाले के आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और उनकी बेटी हेमा यादव समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया है। CBI ने लालू यादव समेत 78 आरोपियों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल की थी। 78 आरोपियों में तीस सरकारी कर्मचारी हैं।
Source:aajtak.in